खोड़ा। लोकप्रिय विहार निवासी युवा भाजपा नेता हरेंद्र चौधरी ने गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के आवाहन पर दहाडी पर मजदूरी करने वाले मजदूरों को अपने निजी खर्चे से राशन खरीद कर दिया ताकि उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा कोराना के खिलाफ छेड़ी लड़ाई के तहत लगा जनता कर्फ्यू को और मजबूत किया जाए और ना ही कोई मजदूर भूख से तड़पे। बता देकि केंद्र सरकार के आवाहन पर उत्तर प्रदेश ने तीसरे चरण की शुरुआत में ही जनता कर्फ्यू लगा दिया गया। लेकिन मजदूर परिवारों के लिए जनता कर्फ्यू का पालन करना बहुत ही कठिन और दुर्लभ था। क्योंकि उनकी दिनचर्या रोज कमाना रोज खाना पद्धति पर आधारित है। जिसके लिए कुछ मानवता प्रेमी लोगों ने आह्वान करते हुए मानवता की रक्षा के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए गरीबों की मदद करने को कहा। इसी कड़ी में युवा भाजपा नेता हरेंद्र चौधरी ने गरीब मजदूरों को चिन्हित कर उन्हें राशन वितरित किया। जब उनसे बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि उन लोगों की अवश्य मदद करें। जो सिर्फ उचित मजदूरी करके अपने घर का पालन पोषण करते हैं। साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि कोरोना वायरस से लड़ाई को यदि सफल करना है तो आपके आस-पास यदि ऐसा कोई परिवार कहीं दिखाई दे तो मानवता के नाते मदद अवश्य करें।
युवा भाजपा नेता हरेंद्र चौधरी ने दिया गरीबों को राशन