व्यापार मंडल ने आयोजित किया स्वागत समारोह एवं पदाधिकारी परिचय सम्मेलन

 खोड़ा। प्रगति विहार व्यापार मण्डल (रजि0) के तत्वाधान एवं अध्यक्ष डॉ योगेंद्र शर्मा  के संयोजन में स्वागत समारोह एवं पदाधिकारी परिचय सम्मलेन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सुनील शर्मा  यशस्वी विधायक साहिबाबाद एवं विशिष्ट अतिथि के के भड़ाना अधिशासी अधिकारी, अम्बर स्वामी सलाहकार केसरिया फाउंडेशन, रविंद्र यादव प्रबंधक एसएस इंटर कॉलेज, मनोज शर्मा पी आर ओ सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, डॉ पी पी आर्या वरिष्ठ होमयोपैथी चिकित्सक, महेश भाटी चेयरमेन प्रतिनिधि, नागेंद्र सिंह चौहान पूर्व मण्डल अध्यक्ष, रामवीर यादव सभासद, एस के शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्राइवेट मेडिकल चिकित्सक एसोसिएशन, राकेश गुप्ता मण्डल अध्यक्ष, के.पी.सिंह चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष केसरिया फाउंडेशन, खोड़ा थाना एसएसआई मधुर श्याम, प्रगति विहार चौकी इंचार्ज एवं कई सभासद उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विधायक सुनील शर्मा ने डॉ योगेंद्र शर्मा की प्रशंसा करते हुए व्यापार मण्डल को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया एवं सम्पूर्ण कार्यकारिणी को शुभकामनायें सम्प्रेषित की। 

प्रगति विहार व्यापार मण्डल (रजिस्टर्ड ) के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ योगेंद्र शर्मा ने  सभी उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि लोगों मे कोरोना जैसी महामारी के प्रति जागरूकता फैलाये सभी लोग मास्क का प्रयोग करें शारीरिक दूरी बनाकर रखें सरकार द्वारा जारी सभी गाइड लाइन का अक्षरशः पालन करें। इस अवसर पर  खोड़ा मंडल उपाध्यक्ष जीत मावी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र गोयल , सचिव प्रेम राणा , सह सचिव सोनू मिश्रा, प्रचार मंत्री सुंदर चौधरी , डॉ. जोगेंद्र भारती उपाध्यक्ष , डॉ. सुजीत कुमार , उमेश उपाध्यक्ष,  राजकुमार सह कोषाध्यक्ष , अखिल शर्मा, सचिन जैन, बिजेंद्र कटारिया, अशोक कुमार गुप्ता बॉबी सुरेश राम कुमार शर्मा पोप सिंह राणा सतेंद्र शाह भानु गोयल अजयपाल आदेश अग्निहोत्री, संतराम भड़ाना विकास पाल मधु सूदन तिवारी संदीप गौतम विनय गुप्ता एवं सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।