मां बेटा को आई थीं गंभीर चोटें
खोड़ा। होली के दिन संडे बाजार नवनीत विहार कॉलोनी हुई मारपीट में खोड़ा पुलिस ने दो मुख्य आरोपी मुकेश पासवान पुत्र बेदू पासवान एवं राजीव पुत्र राम बिहारी प्रसाद निवासी नवनीत विहार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि दिनांक 29 मार्च 2021 को लगभग सायं 6:30 बजे नवनीत गली नंबर 6 में मारपीट हुई थी, जिसमें राजकुमार, राजकुमार की मां, पिता एवं भाई को काफी गंभीर चोटें आई थीं। जिसके उपरांत राजकुमार ने खोड़ा थाने में आरोपी मुकेश पासवान एवं राजीव सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ खोड़ा थाने में तहरीर दी थी, जिसमें राजकुमार ने आरोप लगाया है कि सबसे पहले मेरे सिर में ईट मारी गई और उसके बाद जब मेरे मां, पिता और भाई ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उनके ऊपर लाठी-डंडे आदि से सब पर जानलेवा हमला किया गया। जिसके बाद उन्हें उपचार के हेतु खोड़ा गांव स्थित गुप्ता हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। साथ ही खोड़ा थाने में आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर खोड़ा पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़ित राजकुमार के पिता का आरोप है कि इस मामले में अनावश्यक तरीके की राजनीति की जा रही है, जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अराजकतावादी एवं दबंगों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं तो वही कुछ स्थानीय नेता प्रशासन को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़ित के पिता ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो हम आम लोगों का जीना दूभर हो जाएगा।