मेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर से रक्तदान को बढ़ावा- प्रो. रमाकान्त यादव
(विपिन कुमार सिंह)

सैफई/इटावा। उ.प्र0.आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के पैथोलॉजी एवं ब्लड बैंक विभाग तथा राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन(नाको)के सहयोग से वर्ल्ड एड्स डे पर मेगा स्वैछिक रक्तदान शिविर का  आयोजन किया गया।स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डा.) रमाकान्त यादव ने किया।इस अवसर पर संकायाध्यक्ष डा.आलोक कुमार, संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण प्रकोष्ठ डा.आलोक दीक्षित,संयोजक कोविड एवं नॉन कोविड अस्पताल डा.एसपी सिंह,विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी एवं ब्लड बैंक डा.पिंकी पाण्डेय,चिकित्सा अधीक्षक डा.आदेश कुमार,डा.आई के शर्मा, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा,ब्लड बैंक प्रभारी डा.रूपक अग्रवाल,इंचार्ज ब्लड बैंक डा.श्वेता चौधरी,फैकेल्टी पैथोलॉजी डा.संजीव कुमार सिंह,डा.संजय कुमार कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डा.रमाकान्त ने स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान 56 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदाता किया तथा 84 ने स्वैच्छिक रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन कराया।